Trending Now




बीकानेर, निशुल्क कशीदाकारी सेंटर का अवलोकन हस्तशिल्प विकास आयुक्त जोधपुर व समर्थ द्वारा 2 माह का निशुल्क कशीदाकारी का प्रशिक्षण गोपेश्वर बस्ती गंगा शहर के पार्थ भवन में दिया जा रहा है जिसके तहत आज भाजपा के पूर्व पार्षद सुनील बांठिया भाजपा नेत्री मीना आसोपा दीनदयाल मंच के जिला अध्यक्ष एडवोकेट चतुर्भुज सारस्वत ने इस कशीदाकारी प्रशिक्षण केंद्र का अवलोकन किया व महिलाओं को और बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया .

इस प्रशिक्षण केंद्र में एक्सपोर्ट क्वालिटी के प्रोटोटाइप बनाने के लिए मोटिवेट किया जाएगा इस प्रशिक्षण में 30 महिलाएं आर्टिजन भाग ले रही हैं भारत सरकार के D C H सहायक निदेशक किरण V N ने बताया कि हम हर क्राफ्ट के लिए प्रशिक्षण सेंटर चलाते हैं उन्हीं में से यह एक हस्त कशीदाकारी प्रशिक्षण केंद्र में आर्टिजन को एक्सपोर्ट क्वालिटी के प्रोटोटाइप बनाने के लिए मोटिवेट किया जाता है राज्य स्तरीय. राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फेयर में इन आर्टिजनो को अपना प्रोटोटाइप बेचने के लिए भेजा जाता है भाजपा के सुनील बांठिया ने महिला आर्टिजन को संबोधित करते हुए कहा की यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा में बहुत अच्छा प्लेटफार्म है ऐसे ही शिविरों में भाग लेकर लोग स्वावलंबी बनते हैं तथा दूसरों के लिए भी प्रेरणादाई साबित होते हैं भाजपा नेत्री श्रीमती मीना आसोपा ने महिलाओं को आर्थिक संबल प्राप्त करने की प्रेरणा दी पंडित दीनदयाल मंच के जिला अध्यक्ष श्री चतुर्भुज सारस्वत ने महिलाएं आर्टिजन को और बेहतर काम करने व आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जोधपुर D C H के सहायक निदेशक किरण V N टेक्निकल ट्रेनर सुरेश गोयल मास्टर क्राफ्ट श्रीमती चंदा सिरोही की देखरेख में चल रहा है.

Author