Trending Now












बीकानेर डूंगर महाविद्यालय की एनसीसी, महिला प्रकोष्ठ तथा स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में एसआईपी एकेडमी बीकानेर केंद्र के द्वारा बालिकाओं के लिए कोर्स प्रशिक्षक के रूप में रोजगार उपलब्ध करवाने हेतु शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी नियमित पढ़ाई के साथ साथ छात्राओं का क्षमता संवर्धन तथा आर्थिक सशक्तिकरण रहा। एसआईपी अकैडमी बीकानेर केंद्र की प्रभारी श्रीमती रूपसा बोथरा ने सेमिनार में कोर्स के स्वरूप, प्रशिक्षण अवधि, कोर्स इंस्ट्रक्टर के रूप में किए जाने वाले कार्य तथा इससे प्राप्त होने वाली आय का विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एनसीसी तथा महाविद्यालय की अन्य छात्राओं ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ की डॉ. इंद्रा बिश्नोई, डॉ. अनिला पुरोहित, एनसीसी प्रभारी डॉ. श्वेता नेहरा, स्काउट गाइड प्रभारी डॉ सुनीता गोयल सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे। प्राचार्य डॉ जीपी सिंह ने छात्राओं के क्षमता संवर्धन में इस प्रकार के कार्यक्रमों की उपादेयता की सराहना की।

Author