Trending Now












बीकानेर,कार्यलय जिला स्वच्छता मिशन जिला परिषद बीकानेर में दिनांक 12-1-2023 को जिला परिषद में स्वच्छ भारत के जिला समन्वयक आराधना शर्मा द्वरा जिले के सात ब्लॉक के स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक समन्वयको की मीटिंग रखी गई मीटिंग में जिला समन्वयक आराधना शर्मा द्वरा ब्लॉक में स्वच्छता में  कार्यो के बारे में ब्लॉक कोडिनेटरो से कार्यो के बारे में जाना बैठक एव आई एच एच एल भुगतान ,के बारे में कहा की इस भुगतान में गति तेज करे और जिनका भी बकाया भुगतान है वो जल्द से जल्द करे और रेट्रोफिटिंग जियो टेकिंग को तेज करें और ग्राम पंचायतों में जो राजस्व ग्रामो की डीपीआर तैयार करे हर ग्राम पंचायत में भ्रमण करके कहा पर क्या बनाना है

1.खाजूवाला ब्लॉक कोडिनेटर-प्रीति यादव

2.डूंगरगढ़ ब्लॉक कोडिनेटर-योगिता

3.बीकानेर ब्लॉक कोडिनेटर-ललित शर्मा

4. नोखा ब्लॉक कोडिनेटर-अनिता जोशी

5.पूगल ब्लॉक कोडिनेटर-भवानी आचार्य

6.बज्जू खालसा ब्लॉक कोडिनेटर-अस्वनी व्यास

7.पांचू ब्लॉक कोडिनेटर-मनोज पंवार

8.कोलायत ब्लॉक कोडिनेटर-कपिल बिश्नोई

बैठक में ये कार्मिक मौजूद रहे
इसी के साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने सभी ब्लॉक कोडिनेटर से कहा की वो अपनी पंचायत समिति में रहे एव वही पर उपस्थित रहे सोमवार से शुक्रवार तक एस बी एम के कार्यो को फील्ड में रहकर करे एस बी एम के सभी कार्यो की तरफ विशेस ध्यान देवे सभी जियो टैग रोज करें रेट्रोफिटिंग ओडीएफ प्लस सभी ब्लॉक समन्वयक अपने राजस्व ग्रामो की डीपीआर तैयार करके 15 जनवरी तक जमा करावे जिससे आगे कार्यो को जारी कर सके इसी क्रम में जिला समन्वयक आराधना शर्मा ने कहा की सभी ब्लॉक कोडीनेटर ग्राम पंचायत की 5 व 20 तारीख की पक्षिक बैठक में ब्लॉक समन्वयक कम से कम 5 ग्राम पंचायतों की फील्ड विजिट करके स्वच्छता के कार्यो की प्रोग्रेस जाने और जहां कम प्रोग्रेस हो रही वहां कार्यों को प्रोग्रेस करावे

Author