Trending Now




युवा दिवस पर गांव भरू खीरा में रोजगारोन्मुखी कौशल विकास एवं करियर पपरामर्श कार्यक्रम तथा एक कब्बडी खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इसमें कार्यक्रम में 35 लड़के तथा लड़कियों ने भाग लिया ।

कैरियर परामर्श में उनको कई Short Term Courses के बारे में बताया जिससे उनका skill Development हो सके तथा motivational guidance भी दी।
लड़कियों को विशेष रूप से कोन – कोनसे COURSES तथा आगे बढ़ने के लिए क्या करना चाहिए ये भी इस कार्यकर्म में बताया।
स्वामी विवेकानन्द जी कई विचारों तथा उनके आदर्शों को भी उनके बीच रखा, स्वामी जी के द्वारा युवा वर्ग को दी गई शिक्षाएं भी बताई।
इसके बाद 14 लडको के लिए कब्बडी खेल का आयोजन भी किया गया जिसमे दो टीम (TEAM A,TEAM B) के बीच रहा। एक खेल प्रतियोगिता में TEAM B विजेता रही।
इस मौके पर सोशल एक्टिविस्ट डूंगरसिंह तेहनदेसर, कृष्ण कुमार, सेफ्टी ऑफिसर अभय सिंह ठाकुर की मौजूदगी में AAVADA FOUNDATION के द्वारा युवा दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम से युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

Author