Trending Now

बीकानेर,जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वाराकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराड़ू ने बताया कि उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय बीकानेर द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु समय समय पर रोजगार शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है ताकि बीकानेर के होनहार, मेघावी व मेहनती युवा देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सके । उप-क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय बीकानेर द्वारा रोजगार सेवा निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 17 दिसंबर 2025 को एम एम ग्राऊंड बीकानेर में एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है । रोजगार शिविर युवाओं के लिए रोजगार प्राप्ति का वरदान तो साबित होगा ही साथ ही साथ औद्योगिक व व्यापारिक संस्थानों को एक ही छत के नीचे हुनरमंद व आवश्यक योग्यता वाले कर्मचारी उपलब्ध हो सकेंगे । बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा अपनी सभी सदस्य इकाइयों को ई मेल के माध्यम से रोजगार शिविर में अधिकाधिक भाग लेने हेतु आव्हान किया गया है ।

Author