Trending Now


 

 

बीकानेर,कर्मचारी राज्य बीमा निगम और बीकानेर जिला उद्योग संघ के मध्य नियोक्ताओं और कर्मचारियों के पंजीकरण के लिए लागू की गई स्प्री योजना 2025 हेतु परिचर्चा का आयोजन किया गया | कर्मचारी राज्य बीमा निगम शाखा प्रबंधक प्रवीण शर्मा ने बताया कि यह योजना अपंजीकृत नियोक्ताओं और अपने सभी पात्र कर्मचारियों को कर्मचारी बीमा निगम के साथ पंजीकरण नहीं करवाने वाले नियोक्ताओं को स्व पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा शुरू की गई एक विशेष पहल है | इसका विशेष लाभ कर्मचारी राज्य बीमा निगम क्रियान्वित क्षेत्रों में 10 या उससे अधिक कर्मचारियों वाले कारखाने या स्थापनाओं के नियोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा | स्प्री योजना में पंजीकरण पश्चात नियोक्ताओं को पिछली अवधि के अंशदान जमा करने या जुर्माना देने से भी छूट मिलेगी साथ ही नियोक्ताओं को पिछली अवधि के अभिलेखों और निरीक्षण की आवश्यकता नहीं रहेगी और ना ही किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही की जायेगी | साथ कर्मचारियों के लिए इसका बड़ा लाभ यह भी है कि पंजीकरण तिथि से ही कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम के तहत सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठा सकेंगे | साथ ही कर्मचारी स्वयं और परिवार के लिए प्राथमिक, द्वितीयक और तृतीयक चिकित्सा का हितलाभ भी प्राप्त कर सकेगा | साथ ही कर्मचारी रोजगार के दौरान बीमारी, मातृत्व इर चोट या मृत्यु के लिए नकद हितलाभ भी प्राप्त कर सकता है | स्प्री योजना के अंतर्गत पंजीकरण हेतु नियोक्ता द्वारा जो तिथि दी जायेगी कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा उसी तिथि को ही माना जाएगा | बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि चिंता से मुक्त और अपने कार्यबल तथा उनके परिवारों का सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आज ही नियोक्ताओं व कर्मचारियों को स्प्री योजना में पंजीकरण करवाना चाहिए | कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा आगामी माह में स्प्री योजना 2025 के प्रचार एवं जागरूकता हेतु सेमीनार का आयोजन भी किया जाएगा | इस अवसर पर बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, रानीबाजार उद्योग संघ सचिव कमल बोथरा, निर्मल पारख एवं नोखा कर सलाहकार संघ के दीनदयाल छींपा आदि उपस्थित हुए |

Author