Trending Now












बीकानेर, रेल प्रशासन द्वारा संरक्षित लाईन बक्से को बंद करने के आदेश के विरोध में ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के राष्ट्रीय आह्वान पर पूरे भारतवर्ष के गाड़ी प्रबंधक मुख्यालयों व रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना दिया गया । इसी क्रम में बीकानेर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के गेट पर ऑल इंडिया गार्ड्स कौंसिल, बीकानेर द्वारा ज़ोनल गार्जियन अशोक कुमार शर्मा व मंडल सचिव अमित कुमार प्रजापत के नेतृत्व में बहुत बड़ी संख्या में गाड़ी प्रबंधकों के साथ मिलकर सफल धरना दिया गया । लाइन बॉक्स के बदले ट्रॉली बैग दिये जाने के फैसले से रेलगाड़ी प्रबंधकों और लोको पायलटों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और हजारों बाक्स पोर्टरों के परिवारों के भरण-पोषण पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है । बक्से में होने वाले करीब 20 किलोग्राम सुरक्षा व संरक्षा उपकरणों सहित 10 से 15 किलोग्राम तक निजी सामान उठाकर रेलवे स्टेशन, यार्ड, साइडिंग में एक छोर से दूसरे छोर तक चलना असुविधाजनक होगा और साथ ही महिला गाड़ी प्रबंधकों के लिए इतना सामान उठाकर चलना अत्यंत कठिन कार्य है । उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ के सहायक मण्डल मंत्री शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि इस धरना में भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी एवं कर्मचारी संघ के महामंत्री विनय कुमार झा अपने अन्य पदाधिकारियों के साथ धरना स्थल पर पहुंच कर इसमें शामिल हुए और धरना को अपना समर्थन देते हुए एक समर्थन-पत्र जोनल गार्जियन और मंडल सचिव को सौंपते हुए आश्वस्त किया कि जब भी कभी आपके अधिकारों के खिलाफ कोई ग़लत आदेश लागू किया जाता है तो उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ आपके साथ तन – मन – धन से सहयोग करते हुए कंधे से कंधा मिलाकर आपके संघर्ष में सदैव साथ रहेगा ।

Author