बीकानेर,जयपुर.राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधि मंडल ने 20 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा के नेतृत्व में 27 अगस्त 2024 को शिक्षा मंत्री मदनलाल दिलावर से वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा, प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा,प्रदेश संगठन मंत्री घनश्याम,प्रदेश सभाध्यक्ष संपत सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ,महिला मंत्री डॉ अरुणा शर्मा प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री योगेश कुमार शर्मा रहे ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने बताया कि संगठन ने वार्ता में 20 सूत्री मांगों को शामिल किया था उसी में संगठन ने माननीय शिक्षा मंत्री जी को अवगत कराया कि 30 जून को सेवानिवृत होने वाले कार्मिको को वेतनवृद्धि के लाभ को लेकर माननीय न्यायालय में वाद दायर होने पर अनावश्यक ही समय और श्रम का व्यय होता है ।इसीलिए समान प्रकृति के न्यायालय प्रकरणों में सभी कार्मिकों के लिए समान आदेश जारी होने चाहिए।
संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया कि संगठन के आग्रह पर शिक्षा मंत्री ने समान प्रकृति के अन्य सभी प्रकरणो में एक सामान्य आदेश जारी कर उनकी कियान्विति के लिए विभाग स्तर पर चर्चा करने की बात कही और आश्वासन दिया था कि शिक्षकों के हित में सरकार प्रतिबद्ध है।आज उसी के परिणाम स्वरूप आज माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर से संजय धवन वित्तीय सलाहकार माध्यमिक शिक्षा की और से स्पष्ट आदेश जारी कर 30 जून को सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों को 1 जुलाई से एक वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ सुनिश्चित किया है
प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने कहा कि राज्य सरकार के इस निर्णय से 30 जून को सेवानिवृत हजारों पेंशनरों ओर कार्मिकों को एक वेतन वृद्धि का लाभ सहज ही मिलेगा।इससे प्रदेश के हजारों कार्मिकों में हर्ष की लहर है।
प्रदेश के लाखों शिक्षक राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय पर भरोसा जताते हुए संगठन का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।