Trending Now

 

बीकानेर,शिक्षा विभागीय कर्मचारी नेता के के बोहरा का आज दोपहर निधन हो गया।वे पिछले चार दिनों से पी बी एम अस्पताल में भर्ती थे।
उनकी शवयात्रा उनके निवास जोशीवाडा से चौखूटी शमशान गई जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र अमित ने मुखाग्नि दी।
शवयात्रा में कर्मचारी नेता, शिक्षा विद, सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित परिवार जन शामिल थे।
कर्मचारी नेता अविनाश व्यास, रामनाथ आचार्य,कमल नारायण आचार्य ,जुगल किशोर बिस्सा, श्याम बिस्सा अनिल,सुनिल, गिरिराज शवयात्रा में शामिल थे।

Author