Trending Now


 

 

बीकानेर,छापर/जैतासर,काले हिरणों के प्रसिद्ध ताल छापर गांव जैतासर स्थित प्रजापति भवन में एवं कामगार समाज की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कामगार समाज की प्रतिभा सम्मान समारोह में रतनगढ़ चलने हेतु ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलने पर चर्चा की गई समाज से जुड़ी विभिन्न जानकारियां व कार्यक्रम की जानकारी अशोक माणधणियां ने दी बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच प्रहलाद जी प्रजापत ने की, जबकि मंच संचालन अध्यापक भंवरलाल प्रजापत ने किया। इस अवसर पर डॉ. देवानंद स्वामी, नोपदास स्वामी, छापर से बहुजन मोमेंट के पुराने अनुभवी एवं मिशनरी क्रांतिकारी सामाजिक प्रवक्ता राजकुमार प्रजापत, संजय नाई, नेमीचन्द प्रजापत, पूर्व पार्षद गोपाल सुथार एवं मनोज प्रजापत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।रतनगढ़ से आए राजेन्द्र मारोठिया ने कामगार समाज की मजबूती पर विशेष जोर दिया और समाज के युवाओं को शिक्षा एवं संगठित होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि आगामी 31 अगस्त 2025, रविवार को रतनगढ़ में विशाल समाजिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर सुनिल कुमार भोभरिया, मोहन सैनी, सत्यनारायण जागीड़, नन्दलाल सैनी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखते हुए समाज की एकजुटता और विकास के लिए सक्रिय भागीदारी की अपील की।बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने समाज के उत्थान एवं संगठन की शक्ति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

Author