Trending Now




बीकानेर.अतिरिक्त जिला कलक्टर बलदेव राम धोजक ने कहा कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोजं से वंचित लोगों के वैक्सीनेशन के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए।दूसरी डोज से वंचित लोगों की चिकित्सा केंद्र वार सूची तैयार करते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जाए।धोजक ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह बात कही। जिले में अब तक 14 लाख 80 हजार लोगों को पहली तथा 8 लाख 15 हजार लोगों को दोनों दोस्त लगाई जा चुकी है जिन लोगों को दूसरी डोज ड्यू हो गई है। उनके वैक्सीनेशन के लिए घर-घर सर्वे करते हुए कार्रवाई की जाए। उन्होंने डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की तथा कहा कि एंटी लार्वल गतिविधियां सतत रूप से की जाए। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पंजीकरण बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

Author