बीकानेर,श्री कोलायत,कोलायत पंचायत समिति में कोलायत के जागरूक नागरिक दलीप सिंह द्वारा समिति में आर टी आई के 25 आवेदन करके पिछले तीन सालों में हुवे विकाश को लेकर दस्तावेज मांगे है
लेकिन आर टी आई की समयावधि तीस दिन पूरे होने के बावजूद भी विकास अधिकारी ने सिंह को एक भी दस्तावेज उपलब्ध नही करवाए हैं और जब सिंह दस्तावेज उपलब्ध करवाने को कहते तो समिति के कर्मचारियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगातार दस्तावेज उपलब्ध करवाने में आना कानी करते हैं
राजपुरोहित ने अधिनियम की समय सीमा निर्धारित समाप्त होने पर अपीलीय अधिकारी प्रधान को अपील करने पर अपीलीय अधिकारी प्रधान ने सिंह की डाक को लेने से मना कर दिया
क्या है पूरा मामला
दिसंबर 2022 में समिति के विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने युगपश में एक विज्ञप्ति जारी करके निविदा आमंत्रित की जाती है और उसकी आवेदन की अंतिम तिथि चार जनवरी देते है
और दिसंबर माह में ही विकास अधिकारी दिनेश सिंह ने एक ठेकेदार के साथ साठगाठ करके दिसंबर माह में ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही ठेकेदार से निविदा से संबंधित डस्टबिन पहले ही लगा दिए जाते हैं और यह बात जागरूक नागरिक दलीप सिंह को पता लगती तो उन्होंने विकाश अधिकारी इस संबंध में अपना पक्ष रखते और टेंडर प्रक्रिया का विरोध करते हैं और आर टी आई में दस्तावेज उपलब्ध करवाने की माग करते हैं
सम्पूर्ण मामले को लेकर जांच की मांग करते हैं लेकिन समिति के कर्मचारियों की मिलीभगत को लेकर अधिनियम की अवहेलना की जा रही है और आर टी आई में दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाने का प्रयास करते हैं
दलीप सिंह ने तीन वर्षों में हुवे विकास कार्यों की लोकायुक्त सचिवालय से जांच करवाने की मांग की है