Trending Now




बीकानेर,जोधपुर के एक ज्वैलर्स से गबन किए लाखों रुपए के जेवरात आरोपी ने बीकानेर के कई ज्वैलर्स को बेच दिए। जोधपुर पुलिस ने अभी दो दिन पहले देशनोक निवासी आरोपी जुगल किशोर सोनी को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया तो उसने बीकानेर में जिन ज्वैलर्स को जेवरात बेचे थे,उनके नाम उजागर कर दिये। गुरूवार को जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस यहां कोतवाली इलाके में जेवर बरामदगी के लिये पहुंच गई। इससे बीकानेर के ज्वैलरी जगत में हलचल सी मच गई। कोतवाली पुलिस की इमदाद लेकर पहुंची जोधपुर पुलिस ने गबन के जेवर खरीदने वालों को निगरानी मेंं लेकर पूछताछ शुरू की तो उन्होने बरामदगी भी करवा दी। कोतवाली एसएचओं संजय सिंह ने बताया कि मामला जोधपुर के महामंदिर थाना से जुड़ा है,इसलिये मामले में मुझे कोई खास जानकारी नहीं है,हमारी थाना पुलिस से तो इमदाद मांगी गई थी। इस मामले की पड़ताल में पता चला है कि जोधपुर पुलिस ने बीकानेर के ज्वैलर्स से करीब पच्चीस लाख से ज्यादा की बरामदगी की है। इनमें सोनारों की गुवाड़ के कई नामी ज्वैलर्स के नाम भी सामने आये है,जिन्होन आरोपी जुगल किशोर सोनी से गबन के जेवरात खरीदे थे।

-यह है मामला

जानकारी के अनुसार जोधपुर में एक सेल्समैन ज्वेलर के यहां से लाखो रुपए के जेवर लेकर फरार हो गया था। इस मामले को लेकर महामंदिर पुलिस थाने में महामंदिर तीसरी पोल के बाहर रहने वाले गोपाल सोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में उसने बताया कि उसकी कृष्णा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। एक साल से यहां देशनोक निवासी जुगल किशोर सोनी काम कर रहा था। दुकान से बनी ज्वेलरी के आइटम वह बीकानेर भी ले जाता था। उसे करीब 25 हजार रुपए की सैलरी दी जाती थाी। इस साल जनवरी से लेकर मार्च तक बीच में उसे 462.810 ग्राम सोने के जेवर दिए थे। लेकिन, इस दौरान उसने गबन कर दिया और बदले में 72 ग्राम सोने की ज्वेलरी ही चुकाई। जुगल किशोर ने सोच समझकर साजिश रची और 24 लाख के जेवर अब भी उसके पास है। महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दो दिन पहले महामंदिर थाना पुलिस ने आरोपी जुगल किशोर को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया तो उसने गबन के जेवरात बीकानेर के ज्वैलरों को बेचना स्वीकार किया है।

Author