Trending Now

बीकानेर,जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कहा कि वन विभाग द्वारा आगामी वर्षाकाल से पहले वितरित किए जाने वाले पौधों को तैयार करवाना प्रारंभ कर दिया जाए।
जिला कलेक्टर ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्रों में खेजड़ी पौधे की बढ़ती मांग को देखते हुए खेजड़ी के लिए डेडीकेटेड नर्सरी तैयार करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने वन विभाग को शहर में उचित जगह चिन्हित कर, नर्सरी विकसित करते हुए खेजड़ी के पौधे तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्यानिकी विभाग को पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप संयंत्र लगाने के उद्देश्य से बिजली विहीन कृषिकों की सूचना विद्युत विभाग से लें तथा पात्र किसानों को योजनांतर्गत शीघ्र लाभान्वित करने का प्रयास करें। अधिकारी ब्लॉक स्तर पर इसकी मॉनिटरिंग करें व संबंधित एसडीएम से प्रगति रिपोर्ट साझा करने के निर्देश दिए। पीएम कुसुम योजनान्तर्गत इंस्टॉल्ड हुए सोलर पंप संयंत्र की सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पंचायत समिति स्तर पर मंगला पशु बीमा योजना, पशुधन आरोग्य योजना, गोपालन सहित अन्य योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया जाए। पशुपालन विभाग को उष्ट्र संरक्षण योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य अनुसार पात्र वंचित व्यक्तियों को एक माह में जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को लूणकरणसर, बज्जू व खाजूवाला में बकाया घरेलू तथा कृषि कनेक्शन शीघ्र देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वरूपदेसर में सड़क निर्माण के लिए विद्युत पॉल शिफ्ट करवाया जाए, जिससे निर्माण कार्य पूर्ण किया जा सके।
जिला कलेक्टर ने कहा कि श्रम व सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग को समन्वय से छात्रावास के पात्र विद्यार्थियों को निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। निर्माण श्रमिक प्रसूति सहायता योजनान्तर्गत अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किया जाए। श्रम विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग से गर्भवती महिलाओं की सूचना लेकर, योजनांतर्गत पंजीयन करवाया जाए। स्थानीय निकाय विभाग को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का सर्वे जारी रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान जल जीवन मिशन, पिंक टॉयलेट, डिग्गी निर्माण कार्यों, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, अटल भूजल परियोजना आदि कार्यों के संबंध में चर्चा हुई।

*शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान- नमूनों की जांच करवाएं उच्च स्तर की स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं से*
जिला कलेक्टर ने शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान के तहत प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग का कार्य पूर्ण गंभीरता एवं सक्रियता के साथ करें। आमजन को शुद्ध आहार एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दृष्टि से नमूनों की जांच उच्च स्तरीय स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भिजवाया जाए। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही शीघ्र अमल में लाई जाए।
बैठक में बीडीए सचिव डॉ. अपर्णा गुप्ता, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल, उप वन संरक्षक डॉ.एस.सरथ बाबू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Author