
बीकानेर, विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए शनिवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक हिम्मतसर एग्रीकल्चर, हिम्मतसर गांव, रायसरZ एग्रीक्लचर एवं रायसर गांव, जस्सूसर गेट के अंदर व बाहर, सीताराम गेट के बाहर, विश्वकर्मा गेट के बाहर, सोनगिरी कुआं, जगमन कुआं, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बारी, मीट मार्केट आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने दी।