बीकानेर, राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 केवी. सागर सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए बुधवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बी.के.ई.एस.एल. सहायक अभियंता ने बताया कि बुधवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक विभिन्न क्षेत्रांे में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि म्यूजियम सर्किल, जयपुर रोड, कोठी न. 30 सादुल गंज, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, जे.एन.वी. कॉलोनी (सेक्टर 1- 8), अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पटेल नगर, मरूधर कॉलोनी, पवनपूरी, वल्लभ गार्डन, सुदर्शना नगर, करणी नगर सेक्टर-6 व 7, एक्स रे गली, डी आर एम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, ट्रेफिक थाना, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचहरी, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, तीर्थंभ, मेंहरों का बास, कोरियों का मौहल्ला, आकाशवाणी, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, हरीजन बस्ती, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजिसा बास, नवल सागर, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रिको कॉलोनी, लालगढ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी (समता नगर), करणी नगर, दरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, इन्द्र प्रस्थ कॉलोनी, रामक्ष्ण आश्रम, करणी पैलेस, इन्द्रा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, भूटृटों का कुआं, उरमूल सर्किल, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों की मस्जिद लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, सुभाषपुरा, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, सोनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेेल्वे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा वेटेनरी हॉस्पिटल, बांद्रा बास, हरिजन बस्ती, छीपों का मौहल्ला भगवानपुरा, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, खजांची भवन, चौपडा कटला, राजगढ फोरटिज हॉस्पिटल, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, वृन्दावन एनक्लेव, जयपूर रोड, हिम्मतसर एगी्रक्लचर, हिम्मतसर गांव, रायसर एग्रीक्लचर, रायसरगांव, मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाईपास, आजाद नगर, रानीसर बास, विवेक नगर, पंजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, चौंखूटी, कमला कॉलोनी, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, कुचीलपूरा, फड़ बाजार, मेन रोड रोशनी घर चौराहा, भागवानों का मौहल्ला, गिरिशियों का मौहल्ला, रोशनीघर चौराहा, दैनिक भास्कर, अगुना चौक, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, तिलक नगर, वैशाली पूरम, जयपूर रोड, मण्डा कॉलोनी, राज नगर, देव नगर, कीन कॉलेज, वसुन्धरा कालोनी, शिवबाड़ी चौराहा, शिव कॉलोनी, अम्बेड़कर कॉलोनी, हरिजन बस्ती, शिवबाड़ी गांव, हरिजन बस्ती, केईएम रोड, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, चौतीना मौहल्ला, उदयरामसर गांव, उदयरामसर रेल्वे स्टेशन, उदयरामसर एग्रीक्लचर, शर्मा कॉलोनी, सोनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर, रेेल्वे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा, वेटेनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, काली माता मंिदर, छीपों का मौहल्ला, भगवानपुरा, कायान नगर, रोड न. 7, भैरू जी मंदिर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, हनुमान मंदिर के पास, चौपड़ा कटला, राजगढ ऑफिस, आखों का अस्पताल, फोर्टिज हास्पिटल, रिलायंस फ्रेश आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक