
बीकानेर,बिजली विभाग ने गोलछा मोहल्ला निवासीयो के लिऐ खुला पड़ा बॉक्स के ढखन लगा कर अपना सामाजिक सरोकार निभाया। गोलछा मोहल्ले में रहने वाले भाजपा युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता विशाल गोलछा ने इस की शिकायत की हुई थीं आज विभाग ने बॉक्स पर ठखन लगा कर आम जनता को राहत दी है मौहलेवासी ने बीकेसीएल का धन्यवाद किया।