Trending Now


 

 

बीकानेर,आज सीपीआईएम के जिला कमेटी सदस्य अशोक पुरोहित ने बताया कि आज बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ने राज्यव्यापी आह्वान के तहत सिटी कोतवाली एईएन कार्यालय पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर एईएन के नाम ज्ञापन दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारों की मिली भगत से निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने तथा उपभोक्ताओं को लूटने की नीयत से सरकार स्मार्ट मीटर लगा रही है जिसका बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति पूरे जिले में विरोध करेगी। प्रदर्शन को द्वारका प्रसाद गहलोत, अश्विनी कुमार सोलंकी, विजय कुमार धवल, सलिल खत्री,सुन्दरलाल जी मारु, शिवरतन मारु, ऋषि पुरोहित, भँवरलाल रावत ने भी सभा को संबोधित किया।

Author