
बीकानेर/जयपुर। जयपुर में राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति, जयपुर की कार्यकारिणी समिति के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। इन चुनाव में बीकानेर की शिक्षाविद सुशीला ओझा को उपाध्यक्ष और जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट गिरिराज मोहता को संयुक्त सचिव चुना गया है। कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति, बीकानेर के अध्यक्ष और शिक्षाविद डॉ. ओम कुवेरा को समिति की ओर से और सुनील लहरी को उरमूल सीमांत बज्जू की ओर से संस्था सदस्य के रूप में चुना गया है। अन्य पदाधिकारियों में अध्यक्ष के रूप में पत्रकार राजेन्द्र वोरा, सचिव के रूप में हिमांशु व्यास को चुना गया है।