बीकानेर, राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर जिला बीकानेर का वार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव रविवार को जीनगर धर्मशाला में प्रदेश पर्यवेक्षक शीशराम माहीच, कृष्ण बारूपाल, मोडाराम कड़ेला, भगवान सहाय मीणा तथा चुनाव अधिकारी मोहनलाल जीनगर क़ी देखरेख में संपन्न हुए। जिसकी अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष रोहिताश काँटीया ने क़ी। अधिवेशन के प्रथम सत्र में आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया तथा जिला मंत्री चुन्नीलाल इनानिया द्वारा संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। द्वितीय सत्र में सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें जिला सभा अध्यक्ष लालू राम भील, उपसभा अध्यक्ष किशोर कुमार कड़ेला, जिला अध्यक्ष भंवरलाल कोलासर, जिला महामंत्री चुन्नीलाल इनानिया तथा पन्नालाल कांटिया, देवेंद्र कुमार मीणा, आशकरण, राजूराम जीनगर, परसादीलाल मीणा, नारायण राम, विपिन मीणा तथा दुलीचंद पंवार उपाध्यक्ष चुने गए। इससे पूर्व राजस्थान शिक्षक संघ (डॉ अंबेडकर) की आनंद भवन में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश पर्यवेक्षक शीशराम महीच व कृष्ण बारूपाल क़ी उपस्थिति में संगठन का राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर में विधिवत वत रूप से विलय किया गया। तत्पश्चात सभी सदस्यों ने जिला चुनाव में भाग लेकर सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन किया।
संगठन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण बारूपाल ने बताया कि दोनों संगठनों के विलय करण में प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष गुमाना राम राठौड़, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल गोयल, केशरिचंद जनागल, शीश राम माहीच, मोडाराम कड़ेला, चेतराम बालान, रोहिताश कांटिया, सोहन जोरम आदि ने अहम भूमिका निभाई। अधिवेशन में दीनदयाल जनागल, लियाकत समेजा, पन्नालाल कांटिया, पूर्व जिला मंत्री शिव चौधरी, देवीलाल सिल्ला, दीनदयाल जनागल, राजेश जनागल, बाबूलाल पन्नू, बनवारीलाल, बृजेश पंवार, प्रदेश प्रतिनिधि पूराराम, हेमाराम गहलोत, सावन खान सहित सेंकड़ों पदाधिकारियों सदस्य गणों ने भाग लिया।