Trending Now




बीकानेर,छात्र संघ चुनाव 2022 – 23 के संबंध में आज प्राचार्य तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। प्राचार्य डॉ विजय श्री गुप्ता ने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए महाविद्यालय द्वारा समुचित कदम उठाए जा रहे हैं । प्राचार्य डॉ गुप्ता ने प्रत्याशियों और मतदाताओं से लोकतांत्रिक जीवन मूल्यों की रक्षा करने हेतु बढ़-चढ़कर मतदान करने का आह्वान किया। मतदान हेतु आवश्यक जानकारी साझा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने चुनाव प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। डॉक्टर गोस्वामी ने बताया की दिनांक 25 अगस्त तक मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे। आवश्यकता पड़ने पर चुनाव के दिन 26 अगस्त को भी मतदाता पहचान पत्र वितरित किए जाएंगे । बिना मतदाता पहचान पत्र के विद्यार्थी मतदान नहीं कर सकेगा। अतः सभी विद्यार्थी अपने मतदाता पहचान पत्र आवश्यक रूप से अपने साथ लाएं। डॉक्टर गोस्वामी ने निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण चुनाव करवाने में विद्यार्थियों की भागीदारी और उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए अनुशासन कायम रखने की अपील की। छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में रहे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव के प्रत्याशियों ने मतदाताओं के समक्ष अपने – अपने विचार रखते हुए महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रहने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम के अंत में उप मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ ऋषभ जैन ने सभी उपस्थित विद्वान साथियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ उज्ज्वल गोस्वामी ने किया।

Author