Trending Now




बीकानेर,सशक्त लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी है आवश्यक जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि , IAS की आकशवाणी बीकानेर से विशेष चर्चा का होगा प्रसारण लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारियों , मतदाता जागरूकता और शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए किये जा रहे प्रयासों पर जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि , IAS से महेश्वर नारायण शर्मा , कार्यक्रम अधिशाषी की बातचीत का प्रसारण आकाशवाणी बीकानेर से दिनांक 15/04/24 को प्रात: 07.00 से 07.30 A.M. के मध्य कार्यक्रम सुप्रभात में किया जायेगा | केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख अमित सिंह ने बताया कि इस विशेष कार्यक्रम को आकाशवाणी बीकानेर से FM फ्रीक्वेंसी 101.6 MHz तथा मीडियम वेव फ्रीक्वेंसी 1395 KHz और प्रसार भारती के Newsonairapp पर भी सुन सकते हैं |

इस विशेष भेंटवार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि , IAS ने प्रशासन द्वारा बीकानेर क्षेत्र में चुनाव हेतु की गयी तैयारियों , मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं , वोटर हेल्प लाइन ऐप्प , सी विजिल ऐप्प , आदर्श आचार सहिंता और निष्पक्ष मतदान जैसे महतवपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की |
केंद्र के कार्यक्रम प्रमुख अमित सिंह ने जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि , IAS को जानकारी देते हुए बताया कि इस लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और चुनाव सम्बन्धी विभिन्न विषयों पर आकाशवाणी बीकानेर से लगातार वार्ताओं , भेंटवार्ताओं , चर्चाओं , OB कार्यक्रमों , रिले कार्यक्रमों आदि का प्रसारण जन हितार्थ किया जा रहा है |

 

Author