
बीकानेर श्री छ:न्यति ब्राह्मण महासंघ बीकानेर के चुनाव 30 जनवरी को होने जा रहे हैं आज 20 व 21 जनवरी नामांकन भरे गए जिनमें 4 सदस्यों ने अपना नामांकन दाखिल किया भंवर लाल व्यास, कैलाश पारीक, देवेंद्र सारस्वत ,विनीता असोपा ने नमकनभरा। आज 22व 23 जनवरी 2021 को नामांकन वापस करने की अंतिम तिथि थी जिसमें कैलाश पारीक और विनीत आसोपा ने अपना नामांकन वापस लिया अब मैदान में डटे रहे भंवर लाल व्यास और देवेंद्र कुमार सारस्वत* अब 23 तारीख को नामांकन वापस लेने का 1 दिन और शेष रह* गया है उसके बाद 24 तारीख से 29 तारीख के* प्रचार-प्रसार और 30 तारीख को चुनाव हो सकते है।