
बीकानेर,पुष्टिकरण पुरोहित भादाणी पंचायत ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं मंत्री पद पर चुनाव आगामी 23 मार्च को होगे। ट्रस्ट के संरक्षक नेमीचंद भादाणी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र जैन व मनोज भादाणी एडवोकेट ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। भादणी ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के तहत रविवार से नामांकन फार्म देनै का कार्य शुरू कर दिया गया है। नामांकन 18 मार्च तक भरे जाएगे। 19 मार्च को नामांकन पत्रो की जांच और उसी दिन नाम वापस लियै जा सकेगे। आवश्यकता होने पर 23 मार्च को गोपेश्वर बस्ती स्थित भादाणी तलाई मे मतदान होगा और मतदान के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।