
बीकानेर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत गुरुवार को खाजूवाला के ग्राम 2 केएलडी में आयोजित शिविर के दौरान पात्र वृद्धजनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना से जोड़ा गया।
शिविर में पहुंचे 64 वर्षीय राजेन्द्र सहारण एवं 62 वर्षीय भादरराम ने बताया कि उन्हें ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले शिविर के बारे में जानकारी मिली और वे शिविर स्थल पहुंचे। यहां आने पर
शिविर प्रभारी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की जानकारी दी और दोनों का आवेदन के साथ समूची प्रक्रिया पूर्ण करवाई। दोनों वृद्धजनों को अब पेंशन योजना का लाभ मिलने लगेगा। बेहद सरल प्रक्रिया के तहत लाभान्वितों की श्रेणी में जुड़, दोनों ने मुख्यमंत्री का इन शिविरों के आयोजन के लिए आभार जताया।