बीकानेर,बीछवाल थाना क्षेत्र के पेमासर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों के झगड़े में घायल बुजुर्ग पुरखाराम मेघवाल ने शनिवार को दम तोड़ दिया। बीछवाल सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि छह दिन पहले हुए झगड़े में बुजुर्ग घायल हुआ था। इस मामले में कानाराम पुत्र किशनाराम, सुखराम पुत्र किशनाराम और प्रकाश पुत्र सुखराम को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया गया है। अब बुजुर्ग की मौत होने पर मामले में भादंसं की धारा 302 और जोड़ दी गई है। शेष आरोपियों की भूमिका की जांच कर गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।
यह है मामला
पेमासर गांव में सोमवार सुबह भूखंड के विवाद को लेकर बुजुर्ग पुखराम मेघवाल और उसके भाइयों में विवाद हो गया। विवाद में एक पक्ष ने लाठियों से हमला कर दिया। हमले में पुरखाराम के सिर में गंभीर चोट लग गई। बुजुर्ग के बेटे नत्थुराम की रिपोर्ट पर सायरा पत्नी पन्नाराम मेघवाल, मैना पत्नी सुखाराम मेघवाल, कानाराम पुत्र किसनाराम मेघवाल, सुखाराम पुत्र किसनाराम मेघवाल, प्रकाश पुत्र सुखाराम मेघवाल, किसनाराम पुत्र तेजाराम मेघवाल के खिलाफ जानलेवा हमला व मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कराया गया था।