Trending Now

बीकानेर,राजस्थान,एकलव्य फाउंडेशन ने बीकानेर में खेल जगत से जुड़ी एक अनोखी और प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है। यह आयोजन बीकानेर के पूर्व महाराजा, अर्जुन अवार्डी और भारत के दिग्गज शूटर डॉ. करणी सिंह की जयंती के अवसर पर किया जा रहा है।

21 अप्रैल को शाम 4 बजे, बीकानेर स्थित वेटेनरी कॉलेज ऑडिटोरियम में होने वाले इस समारोह में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले बीकानेर के खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

शुक्रवार को जयपुर में एकलव्य फाउंडेशन के सदस्यों ने राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के चेयरमैन, आईएएस अधिकारी नीरज के. पवन से मिलकर महाराजा डॉ करणी सिंह सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया। इस मोके पर फाउंडेशन के सचिव शेखर खंडेलवाल व बॉक्सिंग कोच राजेन्द्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे,

इस अवसर पर नीरज के. पवन ने कहा की डॉ. करणी सिंह भारतीय खेल इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय हैं। उन्होंने भारत का पाँच बार ओलंपिक्स में प्रतिनिधित्व किया और वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप एवं एशियन गेम्स में रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। उनकी इसी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एकलव्य फाउंडेशन यह एक बहुत अच्छी पहल कर रहा है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और ओलंपिक स्तर तक पहुंचने के लिए जागरूक करने का एक सशक्त प्रयास है। उन्होंने यह भी कहा कि अब तक राजस्थान से कोई खिलाड़ी ओलंपिक में पदक नहीं जीत सका है, ऐसे में यह पहल युवाओं में आत्मविश्वास और जोश भरने का काम करेगी।

इस अवसर पर 1 जनवरी 2024 से अप्रैल 2025 के बीच मान्यता प्राप्त खेलों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीकानेर के मूलनिवासी खिलाड़ियों को “महाराजा डॉ. करणी सिंह अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।

इतना ही नहीं, बीकानेर की खेल विरासत को आगे बढ़ाते हुए दो और दिग्गज खिलाड़ियों को भी विशेष सम्मान दिया जाएगा –
अर्जुन अवार्ड विजेता मगन सिंह राजवी (फुटबॉल) और राजश्री कुमारी (निशानेबाज़ी) को “डॉ. करणी सिंह लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड” से नवाज़ा जाएगा।

यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं का सम्मान है, बल्कि बीकानेर को एक नई खेल चेतना से जोड़ने का भी सशक्त माध्यम बन रहा है।

Author