









बीकानेर,जयपुर रोड स्थित श्याम मंदिर में आज एकादशी पर्व बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी। भक्तों ने ढोल-नगाड़ों और जयकारों के साथ श्याम बाबा का भव्य स्वागत किया। मंदिर परिसर में रंग-बिरंगी रोशनी और आतिशबाजी से वातावरण भक्तिमय हो उठा।
मुख्य पुजारी चेतन शर्मा द्वारा विशेष पूजा-अर्चना कराई गई। इस अवसर पर छप्पन भोग का विशेष प्रसाद भोग श्याम बाबा को समर्पित किया गया। भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम का संचालन और व्यवस्था बृजमोहन जिंदल एवं के. के. शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। आयोजन में श्याम प्रसाद सेवदा और पुखराज सोनी ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
संध्या समय भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भजन गायकों ने मधुर भजनों से समा बाँध दिया। देर रात तक “श्याम तेरी भक्ति निराली है” और “हारे के सहारे श्याम हमारे” जैसे भजनों पर भक्त झूमते रहे।
