बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘‘, जीपीईएम विभाग व गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय -भारत के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा (युगल) प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत वर्षपर्यन्त में आयोजित प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण का समारोह भी किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ इन्दिरा गोस्वामी, प्राचार्य द्वारा की गई व अतिथि डाॅ आभा ओझा, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ रहीं। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डाॅ मंजू मीणा, डाॅ नीरू गुप्ता, डाॅ संजू श्रीमाली द्वारा अतिथियों एवं निर्णायकगण का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में आयोजन समिति प्रभारी डाॅ संजू श्रीमाली, डाॅ धनवंती विश्नोई, डाॅ अंजली शर्मा व समिति सदस्य उपस्थित रहे। निर्णायकगण में कोस्ट्यूम डिजाइनर व ड्रेस डिजाइनर एक्सपर्ट श्रीमती मंजू सुथार, श्रीमती बबीता गहलोत व श्रीमती हर्षा भाटी रहे। पारंपरिक वेशभूषा प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान पर परमप्रीत कौर, प्रियदर्शनी, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर रही व क्रमशः द्वितीय व तृतीय सिमरन खत्री व कंचन चैधरी , एस.के.आर.यू. काॅलेज, हेमलता सोनी, मुस्कान सोलंकी, राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, बीकानेर रही। सांत्वना पुरस्कार गुंजन आचार्य, खुशी दवे सिस्टर निवेदिता काॅलेज, बीकानेर व अलीशा खान, रक्षा खत्री राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर रहीें।
कार्यक्रम के अंत में डाॅ संजू श्रीमाली द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया गया।