Trending Now




बीकानेर,नगर पालिका नोखा की मंगलवार को हुई साधारण सभा में चैयरमेन नारायण झंवर ने सर्वसम्मति से अस्सी करोड़ रूपये का बजट पेश किया। नये वित्तिय वर्ष के इस बजट में विकास के लिये लाखों रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा पालिका की आय बढ़ाने के लिये अस्सी करोड़ रूपये जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है। विकास कार्यो के तहत सडक़ और स्वच्छता के अलावा सुरक्षा बंदोबश्तों के लिहाज से कस्बेभर में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर लाखों रूपये खर्च किये जाने के साथ प्रमुख सर्किलों के सौंन्दयकरण पर विशेष फोकस रहेगा। पालिका चैयरमेन नारायण झंवर ने साधारण सभा के बाद मिडिया को बताया कि नोखा का सर्वागिण विकास हमारा मुख्य लक्ष्य है,इसके लिये पालिका के तमाम पार्षदों ने उत्साह से समर्थन किया और साधारण सभा में एतिहासिक अस्सी करोड़ रूपये का बजट पारित कर दिया गया है। उन्होने कहा कि विकास के लिये अस्सी खर्च किये जाने केे अलावा इतनी ही आय करने का लक्ष्य किया गया है। इसके लिए कृषि भूमि, लीज मनी और केंद्र व राज्य सरकार के अनुदान को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि नए साल में कस्बे में सीसीटीवी लगाने पर करीब साठ लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ ही संतोषी चौक, पंचारिया चौक में सौंदर्यकरण होगा। इन चौक को ऐसा बनाया जाएगा कि बाहर से आने वाले पर्यटक भी इसे देखें। नोखा में एक नया श्मशान घाट भी तैयार होगा। वर्तमान में एक ही श्मशान घाट होने से परेशानी हो रही है। कोरोना के दौर में तो लोगों को बारी का इंतजार करना पड़ा। दूरी होने के कारण शव वाहन की भी आवश्यकता है। ऐसे में एक शव वाहन भी नए साल में खरीदा जाएगा। झंवर ने बताया कि नोखा पालिका क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास होगा । सफाई के लिये नये संसाधन जुटाये जायेगें। सडक़ों और नालियों का नवीनीकरण किया जायेगा।

Author