Trending Now




बीकानेर। जिले के श्रीकोलायत थाना इलाके में डेयरी में लगी आग से आठ गायों की जलने से मौत हो गई। जानकारी मिली है कि इस हादसे में तीन श्रमिक भी घायल हो गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।श्रीकोलायत के उपरला बास में स्थित दूध डेयरी में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई थी। इस दौरान डेयरी में खड़ी करीब तीस गायें आग की चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने बीस गायों को बचा लिया लेकिन आठ गायें फिर भी जलने से मौके पर ही मर गई। तीन श्रमिक भी घायल हो गए। कस्बे के उपरला बास निजी डेयरी की छत पर लगे घास फूस ने अचानक आग पकड़ ली। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरी डेयरी चपेट में आ गई। यहां करीब 45 अमेरिकन गाय थी जिसमें तीस गायें चपेट में आ गई। इनमें बीस को बचा लिया गया लेकिन शेष आठ गायों को बचाया नहीं जा सका। मौके पर एसडीएम प्रदीप चौहान व जन प्रतिनिधियों ने पहुंचकर मदद की।कस्बे में एक भी दमकल नहीं है। ऐसे में आग लगने पर आसपास के टैंकर ही लाने पड़ते हैं, जिनसे आग बुझाना बहुत मुश्किल होता है। माइन्स के माध्यम से करोड़ों रुपए का राजस्व वसूलने के बाद भी प्रशासन यहां पर दमकल की व्यवस्था नहीं कर पा रहा है।

Author