
बीकानेर,ईदुलफितर के पर्व को शहरवासियों ने हर्षोल्लास से मनाया। शहर की ईदगाहों मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई। नमाज के बाद नगर में अच्छी बारिश की कामना सहित अमन,खुशहाली,भाईचारे ,साम्प्रदायिक सौहार्द,एकता तथा तरक्की की दुआ की गई और एक दूसरे के गले मिल मुबारक बाद दी। माहे रमजान के पूरे 30 रोजे के बाद आई इस ईद में बड़ी ईदगाह में नायब शहर काजी हाफिज शाहनवाज हुसैन,ईदगाह कमेटी के संयोजक हाफिज फरमान अली ने नमाज अदा करवाई। इस मौके पर मुल्क में अनम चैन के लिए सामूहिक दुआ भी करवाई। नमाज के बाद लोगों ने आपस में गले मिल ईद की मुबारकबाद दी। बल्कि सालभर में जाने-अनजाने में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना भी की। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ बी डी क ल्ला,शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत,गुलाम मुस्तफा,अनवर अजमेरी,मनोज किराडू,सांगीलाल वर्मा ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज के बाद लोग कब्रिस्तानों में पहुंचकर अपने दिवंगत परिजनों की कब्रों पर अकीदत के फूल चढ़ाए और फातेहा पढ़ी। नमाज के बाद ईदगाह के पास ही नयाशहर थाने में जिला कलक्टर नम्रता,एसपी कावेन्द्र सागर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी,सीओ सिटी श्रवणदास संत ने भी मुस्लिम समाज के मौजिज लोगों को ईद की शुभकामना दी। ईद पर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद नजर आया।
ईदुलफितरपर विभिन्न मोहल्लों में मेले सा माहौल रहा। आईसक्रीम,चाट-पकौड़ी आदि के ठेले लगे। घरों में दूध,काजू,बादाम,खजूर युक्त मीठी सैवइयां बनाई गई। ईद बधाई देने वालों को ये सैवइयां खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। बड़ों ने बच्चों को दुवा ओं के साथ रुपए के रूप में ईदी भी दी।