










बीकानेर -शहर काजी शाहनवाज एवं ईदगाह कमेटी अध्यक्ष हाफिज फ़रमान अली के अनुसार हिजरी 1444 जिलहिज का चांद 19 जून सोमवार को नज़र आगया है। जिला हज कमेटी प्रवक्ता एन डी कादरी ने बताया कि ईद-उल-जुहा का गुरुवार 29 जून को हर्षोल्लास के मनाईं जायेगी ।*
*तमाम अहले वतन से गुजारिश रहेगी कि हमेशा की तरह गंगा जमुनी तहजीब के साथ ग़रीब बेसहारा लोगों के साथ मिल-जुलकर मनाना ही त्योहार की खुबसूरती है।
