Trending Now












बीकानेर,त्याग और कुर्बानी का पर्व ईदुलजुहा 10 जुलाई को परम्परागत श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर बकरों और मैढ़ो की कुर्बानी की जाएगी। जिसको लेकर पूगल रोड पर बकरा मण्डी सज गई है। यहां कुर्बानी के लिए बकरों की खरीदारी शुरू हो गई है। ईदुलजुहा को लेकर घरों सहित बाजारों में तैयारियां चल रही है। घरों में ईद को लेकर विशेष सफाई की जा रही है। नए वस्त्र, इत्र, टोपियां आदि की खरीदारी की जा रही है। ईद की खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक बढऩी शुरू हो गई है।पूगल रोड पर सजी बकरा मंडी में जिले के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बकरों की आवक शुरू हो गई है। मंडी सजने के साथ ही खरीदार भी पहुंचने शुरू हो गए है। खरीदार बकरों की नस्ल और कद काठी और अनुमानित वजन के आधार पर मोल भाव कर रहे है। बकरों की बिक्री के लिए पूगल रोड पहुंचे सलीम के अनुसार ईद को लेकर अभी खरीदारी प्रारम्भ हुई है। अगले दो दिन में खरीदारों के और बढऩे की संभावना है। छोटे बकरे करीब 6 से 8 हजार तक बिक रहे है। बकरों की बिक्री से जुडे लोगों का कहना है कि बकरों की पंजाबी और तोतापुरी नस्ल खरीदारों को अधिक पसंद आ रही है। ईदुलजुहा के और नजदीक आने पर बकरों की बिक्री बढऩे और अच्छी कीमत मिलने की संभावना व्यक्त कर रहे है।

Author