Trending Now












बीकानेर शिक्षा विभाग में अभी तक तो केवल सीधी भर्ती परीक्षा में ही दिव्यांगों को आरक्षण दिया जाता था, जो राज्य सरकार के नियमानुसार देय होता था।

इस नियम के अनुसार कई महिला और पुरुष कार्मिकों को नौकरी भी मिली थी। उन्हें इतनी सहूलियत दी जाती थी कि उन्हें नजदीकी स्कूल में नियुक्ति दी जाती थी। लेकिन अब विभाग के दिव्यांग कार्मिकों को पदोन्नति में भी आरक्षण द शुरू कर दी गई है। निकट भविष्य में दिव्यांग कार्मिकों को भी पदोन्नति में इसका लाभ दिया जाएगा।

यह पहला मौका है, जब दिव्यांग श्रेणी के कार्मिकों को यह तोहफा दिया जा रहा है। अगर इसमें कोई तकनीकी अड़चन उत्पन्न नहीं हुई तो इसका लाभ दिव्यांग कार्मिकों को सीधे-सीधे मिलेगा। दिव्यांग कार्मिकों को पदोन्नति में लाभ देने के लिए सोमवार को अजमेर में राजस्थान लोकसेवा आयोग कार्यालय में बैठक हुई थी। बैठक में इस वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण देने पर चर्चा की गई।

अब बकाया डीपीसी में लगेगी मुहर

शिक्षा विभाग में बकाया डीपीसी की होने वाली बैठक में दिव्यांग कार्मिकों को आरक्षण देकर पदोन्नति देने के फैसले पर मुहर लगेगी।

इसके लिए विभाग ने कवायद भी शुरू कर दी है। ताकि विभाग का कोई भी दिव्यांग कार्मिक पदोन्नति में आरक्षण को लेकर नुकसान में न रहे। सरकार की ओर से जारी लाभ भी उन्हें मिल सके।

तैयार की जाएगी ऐसे कार्मिकों की सूची

अजमेर में हुई बैठक में पदोन्नति में आरक्षण देने की कवायद के बाद अब ऐसे कार्मिकों की सूची तैयार की जाएगी जो दिव्यांग है और इस श्रेणी में छूट लेकर नौकरी लगे थे। लेकिन उन्हें पदोन्नति में एक तय सीमा तक आरक्षण नहीं दिया जा रहा था। इस प्रकार के कार्मिकों की सूची अब तैयार की जाएगी।

शिक्षा विभाग में सीधी भर्ती के दौरान दिव्यांगों को एक तय प्रतिशत के तहत आरक्षण देने का प्रावधान है। इस प्रावधान का लाभ लेकर कई दिव्यांग नौकरी भी लग गए थे। लेकिन उन्हें पदोन्नति के समय इस प्रावधान का कोई लाभ नहीं मिलता था।

इस वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था।

लेकिन अब उन्हें इस प्रकार का नुकसान उठाना नहीं पड़ेगा।

सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में कर्मचारी

राज्य सरकार के सरकारी विभागों में से सबसे ज्यादा शिक्षा विभाग में कार्मिक है। इसमें से कई दिव्यांग कार्मिक भी हैं, लेकिन उन्हें पदोन्नति कोई आरक्षण नहीं मिलता था। उन्हें सिर्फ काउंसलिंग के दौरान नजदीकी स्कूल में प्राथमिकता के आधार पर मौका मिलता था।

अजमेर में हुई बैठक

पदोन्नति में आरक्षण देने की कवायद को लेकर सोमवार को अजमेर में राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय में बैठक हुई थी। इसमें  शिक्षा निदेशक कानाराम, आयोग के अध्यक्ष सहित कई अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Author