Trending Now




बीकानेर, के व्यस्तम रोड व बाजार केईएम रोड लम्बे समय से जाम सीवरेज के चलते गंदे पानी की समस्या से जूझ रहा है, ऐसे में जल्द ही अब केईएम रोड व बाजार को इस गंदे पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए कवायद शुरू हो गई है, यदि वास्तव में इस समस्या का समाधान हो जाता है तो केईएम रोड के व्यवसायियों, दुकानदारों के साथ खरीदारी करने के लिए पहुंचने वाले लोगों को भी फायदा होगा। बुधवार से इस पर काम शुरू हो गया है सड़क को खोदकर जाम सीवरेज व ड्रेनेज की समस्या को खोजा व ढूंढने का काम शुरू हो गया है ।काम शुरू करने से पहले केईएम रोड को एक ओर बैरिकेट्स लगाकर ब्लॉक कर दिया गया है ताकि काम में किसी प्रकार की रुकावट व आने जाने वालों को परेशानी नहो। इसका लेकर बुधवार को बीकानेर केईएम रोड स्थित प्रेमजी पोइंट पर काम शुरू कर दिया गया है। बता दें कि इस समस्या को बीकानेर अबतक ने कई बार उठाया था। आखिरकार प्रशासन ने इस लंबित व बड़ी समस्या की सुध लेते हुए बुधवार से इस पर काम शुरू कर दिया है।बता दें कि जाम सीवरेज व ड्रेनेज की वजह से सारा गंदा पानी केईएम रोड पर फैल जाता था, जिसकी वजह से दुकानदारों व ग्राहकों दोनों को ही खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बता दें कि इस बदबूदार व गंदले पानी का असर यहां की दुकानदारी पर भी पड़ा है। दुकानदारी भी प्रभावित हुई है। ऐसे में अब इस समस्या को जड़ से समाप्त करने को लेकर बुधवार से कवायद शुरू हो चुकी है और जल्द ही इस समस्या से दुकानदारों व ग्राहकों दोनों को ही निजात मिलने वाली है।

Author