Trending Now












बीकानेर,जिला कलक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों और मेलों के दौरान प्रभावी प्रबंधन किया जाए। मेलों में जाने वाले पदयात्रियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं का आकलन करते हुए समय रहते इनकी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के अलावा पूनरासर, देशनोक और मुकाम सहित विभिन्न स्थानों पर पारम्परिक रूप से भरने वाले सभी मेलों से जुड़ी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करें तथा मंदिरों की मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठकें कर लें। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी द्वारा इन क्षेत्रों की सड़कों को दुरूस्त करवाया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा एम्बूलेंस और चिकित्सकों की व्यवस्था की जाए तथा इसके नंबरों का प्रचार-प्रसार करवाया जाए। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की।
ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का हो भव्य आयोजन
इस दौरान जिला कलक्टर ने खेल दिवस के अवसर पर 29 अगस्त से प्रारम्भ होने वाले ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की तैयारी की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर पर होने वाले इन आयोजनों से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय रहते कर ली जाएं। खेल मैदानों तैयार करने के साथ इनका टाइम टेबल निर्धारित करने, इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, खेल सामग्री खरीदने, इस दौरान सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार सहित प्रबंधन से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा जिला कलक्टर द्वारा की गई।
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अबरार अहमद पंवार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, खेल प्रशिक्षक श्रवण भांभू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Author