
बीकानेर, योगेश यादव पुलिस अधीक्षक महोदय बीकानेर के निर्देशन में तथा श्री सुनील कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व वृताधिकारी श्रीडूंगरढ के सुपरविजन में पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ से श्री रविन्द्र सिंह सउनि मय जाप्ता द्वारा संतोष कुमार जाट निवासी रोही कल्याणसर नया श्रीडुंगरगढ मे दिनांक 24-10-2021 को वक्त 9-30 एएम पर अज्ञात आरोपी द्वारा खेत में जमीन में दबाकर रखी 13 पेटी अवैध देशी शराब जप्त की गई । पुलिस टीम: कटिबद्धता
01 श्री रविन्द्र सिंह सउनि पीएस श्रीडूंगरगढ़ 02 श्री कमलेश कानि 1070 पीएस श्रीडूंगरगढ
03 श्री मुकेश कानि 1679 पीएस श्रीडूंगरगढ़
04 श्री राजवीर कानि 1204 पीएस श्रीडूंगरगढ 05 श्री रामनिवास डीआर कानि 636 पीएस श्रीडूंगरगढ