बीकानेर,प्रकरण का विवरण :- दिनांक 09.01.2022 को श्री सिदार्थ निवासी श्रीरामसर पुलिस थाना गंगाशहर ने ऑनलाईन साईबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई गई कि मेरे को ऑनलाईन बीएसएनएल का कनेक्शन देने का लालच देकर 9500रु खाते मे डलवा कर मेरे साथ फ्रॉड कर लिया तथा रुपये वापिस देने से इंकार कर दिया ।
योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार लक्ष्मण सिह राठौड पुनि थानाधिकारी गंगाशहर के सुपरविजन मे पुलिस थाना गंगाशहर के साईबर पोर्टल पर कार्यरत प्रीतम कानि 424 को उक्त परिवाद के संबंध मे उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। श्री प्रीतम कानि. द्वारा उक्त मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादी सिदार्थ के खाते से स्थानान्तरित हुई राशी 9500 रु का ट्रांजैक्शन पाथ ट्रेस किया जाकर परिवादी के पेटीएम अकाउण्ट मे से स्थानान्तरित हुई राशी को परिवादी सिदार्थ के खाता मे वापिस जमा करवाये गये । उक्त साईबर फ्रॉड हेतु उपयोग में लिये गए समस्त खाते फ्रीज/ब्लॉक करवाये गये।
जनहित में पुलिस एडवायजरी भविष्य में किसी के साथ ऑनलाईन रूपये के –
लेन-देन सम्बंधी फ्रॉड, ठगी होने पर www.cybercrime.gov.in पर जाकर ठगी होने के तुरंत बाद शिकायत दर्ज कराएं या 1930 पर कॉल करें।