Trending Now

बीकानेर,महानिरीक्षक पुलिस, रेंज बीकानेर द्वारा अवैध मादक पदार्थ, हथियार व वांछित व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभारी रेंज स्पेशल टीम के सुपरविजन में तारानगर जिला चूरू के अन्तर्गत की गई कार्यवाही

कार्यवाही विवरण

आज बीकानेर रेंज स्पेशल टीम व पुलिस थाना तारानगर जिला चूरू के समन्वय से तारानगर थानान्तर्गत अवैध हथियार (देशी कट्टा 315 बोर) सहित आरोपी राहुल उर्फ टोकनिया पुत्र स्व. अमरचन्द जाति नायक उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर 02, कस्बा राजगढ़ जिला चूरू के कब्जे से अवैध हथियार (देशी कट्टा 315 बोर) सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त प्रकरण में गंभीरतापूर्वक अनुसंधान कर हथियार के सम्बन्ध में पुरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा।

Author