Trending Now

बीकानेर,महानिरीक्षक पुलिस, रेंज बीकानेर द्वारा अवैध मादक पदार्थ, हथियार व वांछित व संगठित अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अपराध एव सतर्कता, रेंज बीकानेर व प्रभारी रेंज स्पेशल टीम के सुपरविजन मे घड़साना जिला श्रीगंगानगर के अन्तर्गत की गई कार्यवाही :-

कार्यवाही विवरण

रात्रिकाल में बीकानेर रेंज स्पेशल टीम व पुलिस थाना घड़साना जिला श्रीगंगानगर के समन्वय से घड़साना थानान्तर्गत अवैध मादक पदार्थ (चिट्टा) सहित आरोपगण (1) पृथ्वीराम पुत्र रामेश्वरलाल जाति स्वामी उम्र 38 साल निवासी वार्ड नम्बर 14 चक 24 एएस सी, धक्का बस्ती नई मण्डी घड़साना जिला श्रीगंगानगर (2) सुनीता पत्नी जगसीर सिंह जाति राय सिख उम्र 30 साल निवासी 18 पी हाल किरायेदार सरकारी स्कूल वाली गली, धक्का बस्ती नई मण्डी घड़साना जिला श्रीगंगानगर के कब्जे से अवैध घातक मादक पदार्थ चिट्टा (207 ग्राम) सहित गिरफ्तार किया गया। रेंज स्पेशल टीम के श्री सुखजोत सिंह कानि. 1221 की आसूचना रही है। उक्त प्रकरण में गंभीरतापूर्वक अनुसंधान कर अवैध घातक मादक पदार्थ (चिट्टा) की तस्करी के सम्बन्ध में पुरे नेटवर्क का खुलासा किया जायेगा।

Author