
बीकानेर के नोखा से खबर,पश्चिमी विछोभ का असर दिखाई दिया,नोखा उपखंड मुख्यालय पर जमकर बारिश हुई,तेज़ ओर मध्यम बारिश का दौर एक घण्टे से ज्यादा रहा,बरसात के कारण उगमपुरा, जोरावरपुरा, कानपुरा, मोहनपुरा बस्तियों में पानी भरा,अनेक गलियां पानी से हुई लबालब,निचली बस्तियों में निवास करने वाले लोग घरों से पानी निकालने जुटे,आज अबूझ शादी का मुहूर्त होने के कारण सैकड़ो शादियों में बारिश ने डाला व्यावधान,टेंट ओर शामियानों में बारात ओर मेहमानों के लिए की तैयारियों पर बरसात ने पानी फेरा,सदर बाजार, कटला चौक, सब्ज़ी मंडी में फिसलन की स्थिति बनी