Trending Now




बीकानेर,साल का आखिरी सूर्य ग्रहण शुरू हो गया है. देश के कई शहरों में इसे देखा जा सकता है. यह आंशिक सूर्य ग्रहण है जो सूर्यास्त के साथ ही खत्म हो जाएगा पंजाब के अमृतसर, हरियाणा के कुरुक्षेत्र, यूपी के लखनऊ समेत कई शहरों में सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है.लोग इस दौरान पूजा-पाठ कर रहे हैं. साथ ही नदियों में स्नान करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी है. यहां पढ़िए सूर्य ग्रहण से जुड़ी पल-पल की अपडेट-

दिल्ली में भी दिखा आंशिक सूर्य ग्रहण

दिल्ली में भी सूर्य ग्रहण देखा जा सकता है. यहां इसे शाम 4.29 बजे से लेकर 6.09 बजे तक देखा जा सकेगा.चेन्नई में ऐसा दिखा सूर्य ग्रहण

तमिलनाडु के चेन्नई में भी आशिंक सूर्य ग्रहण नजर आया.सूर्य ग्रहण की समाप्ति शाम छह बजकर 32 मिनट पर अरब सागर के ऊपर होगी.गोरखपुर में सूर्य ग्रहण का नजारा देखने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, यह ब्रह्मांड की अद्भुत घटनाओं में से एक है. अमावस्या और पूर्णिमा के दिन ग्रहण की जो प्रवृति रही है उसी के क्रम में अमावस्या के अवसर पर आज सूर्य ग्रहण की घटना को देखने का एक अवसर प्राप्त हुआ है.

देशे के हिस्सों में सूर्य ग्रहण का असर

सूर्य ग्रहण का असर देश के कई शहरों में दिखाई दे रहा है. सूर्य ग्रहण के कारण कई हिस्सों में अंधेरा छा गया है. वहीं कई लोग अपने घरों में पूजा पाठ कर रहे हैं तो कई लोग डुबकी लगा रहे हैं.लखनऊ में सूर्य ग्रहण का नजारा

भारत में आंशिक सूर्य ग्रहण चल रहा है, जो पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों को छोड़कर भारत के अधिकांश हिस्सों में दिखाई दिया. लखनऊ में कुछ इस तरह दिखाई दिया सूर्य ग्रहण.पश्चिम बंगाल में भी दिखा सूर्य ग्रहण का असर

आंशिक सूर्य ग्रहण का असर पश्चिम बंगाल में भी देखा गया है. एएनआई द्वारा ट्वीट किया गया वीडियो कोलकाता का है जहां खूबसूरत सूर्यास्त देखा गया.भोपाल में नजर आया आंशिक सूर्य ग्रहण

27 साल बाद ऐसा मौका आया है जब दिवाली के एक दिन बाद ही सूर्य ग्रहण पड़ा है. भोपाल से भी सूर्य ग्रहण की तस्वीर सामने आई है.सीएम योगी आदित्यनाथ ने देखा सूर्य ग्रहण का नजारा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा देखते नजर आए.अमृतसर में सूर्य ग्रहण

सूर्य ग्रहण के कारण कई शहरों में अंधेरा छा गया है. तस्वीर अमृतसर की है.

Author