नई दिल्ली. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से टूरिज्म सेक्टर फिर संकट से घिर गया है। टूर ऑपरेटर्स का कहना है कि लोगों ने छुट्टियों के लिए प्लानकी गई यात्राओं को कैंसिल करना शुरू कर दिया है। दुबई, यूरोप और अमरीका की आउटबाउंड बुकिंग कैंसिल हो रही हैं।
इससे क्रिसमस और नए साल पर होने वाली कमाई पर पानी फिरता नजह आ रहा है। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि टूरिस्ट वाली 50% बुकिंग केंसिल हो चुकी हैं। इससे होटल और ट्रैवल इंडस्ट्री की मुसीबत बढ़ गई है।
बड़ा नुकसान:
पिछले साल कोरोना की वजह से ट्रैवल इंडस्ट्री को 25 हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
ग्रैंड वेडिंग जारी
ओमिक्रॉन का शादियों पर कोई असर नहीं पड़ा है। होटल मालिकों का कहना है कि अभी तक शादियों के लिए जो बुकिंग हुई है, उनमें एक भी कैंसिलेशन नहीं आया है। दिसंबर पूरी तरह से शादियों का महीना है। जनवरी में भी खूब शादियां हैं। गोवा, जयपुर, उदयपुर और दिल्ली के साथ हैदराबाद में सभी बैंक्वेट हॉल बुक हैं।