Trending Now




बीकानेर,एक्स प्रिंसिपल, चिंतक व लेखक प्रोफेसर डॉ. नरसिंह बिनानी को म्यूजियम सर्किल स्थित संभाग के सबसे बड़े राजकीय सार्वजनिक मण्डल पुस्तकालय, बीकानेर की पुस्तकालय विकास समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है । राजकीय मण्डल पुस्तकालय के पुस्तकालय अध्यक्ष विमल कुमार शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, जयपुर द्वारा प्रोफेसर डॉ. बिनानी के नाम की अनुमति प्राप्त हो गई है । विभाग द्वारा पुस्तकालय विकास समिति के सदस्य बनाए जाने की अनुमति प्राप्त होने पर उन्हें समिति का सदस्य बनाया गया है । प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने पुस्तकालय विकास समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर कहा कि वे मण्डल पुस्तकालय के विकास एवं पाठकों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में पुस्तकालय प्रशासन को पूर्ण सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगे।
पुस्तकालय का व्यक्तित्व विकास में महत्ती योगदान – प्रोफेसर डॉ. बिनानी
मण्डल पुस्तकालय विकास समिति के सदस्य मनोनीत किए जाने पर प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने भाषा एवं पुस्तकालय विभाग, राजस्थान सरकार एवं संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान का भंडार होते हैं । इस दृष्टि से मण्डल पुस्तकालय विभिन्न वर्गों यथा बच्चों, विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले किशोर-किशोरियों, युवक-युवतियों आदि को ज्ञानार्जन करने, सामान्य ज्ञान बढ़ाने व घटनाओं की अद्घ्यतन जानकारी प्राप्त करने का सर्वोत्तम स्थान है । प्रोफेसर डॉ. बिनानी ने कहा कि पुस्तकालय में पाठकों को उपलब्ध सामग्री उनके अध्ययन को सार्थक बनाने में मदद करती है । पुस्तकालय का शांत वातावरण पाठकों को एकाग्रता से अध्ययन करने की सुविधा प्रदान करता है । इस दृष्टि से अध्ययन के साथ साथ पुस्तकालय का युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व विकास में भी महत्त्वपूर्ण योगदान होता है ।

Author