
बीकानेर,श्री जैन कन्या पी.जी.महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन दिनांक 22-11-22 को किया गया l जिसमें कंप्यूटर विज्ञान की छात्राओं ने बीकाजी ग्रुप एवं अभय कमांड सेंटर का भ्रमण करवाया गया l इस दौरान छात्राओं ने सॉफ्टवेयर के द्वारा मशीनों का संचालन एवं इंटरनेट एवं नेटवर्किंग के द्वारा पुलिस विभाग यातायात की व्यवस्था को कैसे नियंत्रित करती है ,साथ ही साइबरक्राइम शाखा के द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम एवं उससे बचने के तरीकों से अवगत कराया गया l शैक्षणिक भ्रमण में कंप्यूटर विभाग व्याख्याता डॉ.पंकज दाधीच , डॉ.वंदना राजवंशी , डॉ. पदमा जोशी , श्री अर्पित चोपड़ा एवं श्री दीपक आचार्य का योगदान रहा l संस्था प्रधान डॉ.संध्या सक्सेना ने कहा कि छात्राओं के चहुंमुखी विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन महाविद्यालय निरंतर कराने का प्रयास करता रहेगा l