Trending Now












बीकानेर, राजकीय डूंगर महाविद्यालय के संस्कृत विभाग के विद्यार्थियों के लिए मंगलवार को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ. जी.पी. सिंह ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने अनूप संस्कृत संग्रहालय एवं अनूप संस्कृत पुस्तकालय का अवलोकन किया। विभाग प्रभारी डॉ. नंदिता सिंघवी ने विद्यार्थियों को संग्रहालय की सांस्कृतिक धरोहर तथा इसकी उपयोगिता बताई। वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. विक्रमजीत एवं डॉ. श्यामा अग्रवाल ने पांडुलिपियों के बारे में जानकारी दी। डॉ. सरिता स्वामी ने पुस्तकालय स्थित ग्रंथों का संरक्षण व शोध की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने लालगढ़ पैलेस स्थित संग्रहालय में गहरी रुचि दिखाई। गिरधारी, हरीश, पूनम, सोनिया, अनुराधा आदि ने ज्ञानार्जन के साथ-साथ मनोरंजन भी किया। लालगढ़ पैलेस एवं पुस्तकालय के व्यवस्थापक हनुवंत सिंह ने शैक्षणिक भ्रमण को उपयोगी बताया। केसरमल ने इसका समन्वय किया।

Author