Trending Now












बीकानेर,एनईपी-2020 के संदर्भ में एवं एनसीईआरटी नई दिल्ली के तत्त्वावधान में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर (शैक्षिक सर्वेक्षण, अनुसंधान एवं नीति परिप्रेक्ष्य प्रभाग-2) के सभागार में शैक्षिक अनुसंधान क्षमता संवर्धन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन का शुभारंभ हुआ। डाइट प्राचार्य सुलेखा स्वामी ने बताया कि राज्य संदर्भ व्यक्ति, राज्य की समस्त डाइट की ओर से दो-दो लोगों ने एसआरजी के रूप में भाग लिया। बीकानेर जिले की ओर से 13 से 15 सितम्बर तक आयोजित शैक्षिक अनुसंधान कार्यक्रम(एज्युकेशन रिसर्च प्रोसेस) 2022 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडेला (बीकानेर) के व्याख्याता सीताराम ‘सितारा’ एवं राउमावि उदासर से रेखा चौधरी ने भाग लिया। शैक्षिक अनुसंधान प्रक्रिया मौलिक अनुसंधान की तीन दिवसीय प्रशिक्षण/कार्यशाला “रूम टू रीड इंडिया के सहयोग से आयोजित की गई । प्रभारी आईएफआईसी डाइट राजेंद्र भांभू ने बताया कि एससीईआरटी उदयपुर द्वारा आवंटित जिला स्तरीय शोधों को प्रशिक्षित राज्य संदर्भ व्यक्तियों सीताराम ‘सितारा’ एवं रेखा चौधरी के निर्देशन में डाइट बीकानेर द्वारा जिला स्तरीय शोध संपन्न कराए जाएंगे। एससीईआरटी सभागार में “प्रशिक्षण में समग्र शैक्षिक प्रक्रिया,जिला स्तरीय शोध बिन्दुओं पर चर्चा, मौलिक अनुसंधान सहित एनईपी-2020 के संदर्भ में बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान, धाराप्रवाह पठन तथा मातृभाषा के बारे में विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें सीताराम ‘सितारा’ ने नई शिक्षा नीति में मातृभाषा के रेखांकन पर विचार व्यक्त किए। शैक्षिक अनुसंधान प्रभाग-2 प्रभारी डॉ कपिला कंठालिया, डॉ नीना शेखावत एवं डॉ मुकेश कुमार यादव के निर्देशन प्रशिक्षण कार्यक्रम में धौलपुर से भगवान सिंह मीना, जय सिंह सिकरवार, श्रीगंगानगर से पूनम बेनीवाल, ममता शर्मा सहित 33 जिलों के 60 से अधिक एसआरजी उपस्थित रहे।

Author