Trending Now


 

 

बीकानेर,अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में 1 सितंबर 2025 को देशभर के 5 लाख से अधिक विद्यालयों में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने बताया कि शुक्रवार को शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रतिनिधिमण्डल नें शिक्षा निदेशालय में सयुक्त निदेशक रमेश हर्ष, किशन दान चारण, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बीकानेर, सहायक निदेशक राकेश सारस्वत, सहायक निदेशक शिक्षा निदेशालय गोपीकृष्ण व्यास, दिनेश आचार्य प्राचार्य शिक्षा विभागीय परीक्षा बीकानेर से मुलाकात की। इस दौरान शिक्षा अधिकारियों ने ‘हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान‘ अभियान के पोस्टर एवं स्टीकर का विमोचन किया।

प्रतिनिधिमण्डल में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य, अतिरिक्त जिला मंत्री मोहम्मद फैसल, ज़िला मंत्री नरेन्द्र आचार्य, मंडल सयुक्त मंत्री विनोद पुनिया, प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास, रमेश व्यास,दीपक उप्रेती शामिल थे।
विमोचन में शिक्षक नेताओं के साथ निदेशालय कर्मचारी नेता कमल नारायण आचार्य,विजय शंकर, जितेंद्र आदि भी सम्मिलित रहे।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने बताया 1 सितंबर को पूरे देश में 5 लाख विद्यालयों के करोड़ों शिक्षक एवं विद्यार्थी पांच संकल्पो की शपथ लेंगे जिनका प्रमुख उद्देश्य अपने विद्यालय की स्वच्छता अनुशासन ,विद्यालय की संपदा के संरक्षण, सामाजिक समरसता ,चरित्र निर्माण ,नैतिक शिक्षा एवं राष्ट्र निर्माण की भावना को जीवन में आत्मसात करना है ।
संगठन के प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास, जिला मंत्री नरेन्द्र आचार्य एवं अतिरिक्त जिला मंत्री मोहम्मद फैसल ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का यह कार्यक्रम राष्ट्र के पुनर्निर्माण और शैक्षिक उन्नयन की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा तथा 5 लाख से अधिक विद्यालयों के सभी शिक्षक एवं छात्रों द्वारा साझा संकल्प द्वारा विकसित भारत का सपना साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश नेतृत्व ने सभी शिक्षक साथियों कार्यकर्ता बंधुओं से राजस्थान में इस कार्यक्रम को पूर्ण सफल बनाने का आव्हान किया ।

 

Author