बीकानेर, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने गुरुवार को मुरलीधर व्यास नगर के सेक्टर चार के सार्वजनिक उद्यान में पौधारोपण अभियान की शुरूआत की।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि पेड़-पौधों के बिना हमारे जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। इसके मद्देनजर प्रत्येक व्यक्ति अपने आस-पास के क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाएं तथा इनकी नियमित देखभाल करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से जुड़े इस कार्य में युवा पीढ़ी आगे आए। उन्होंने क्षेत्र में साफ सफाई रखने के साथ तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग किसी भी स्थिति में नहीं करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्हांेने पहला पौधा लगाकर अभियान की शुरूआत की। भैंरूरतन रंगा ने बताया कि स्थानीय नागरिकों की मदद से पार्क को विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष मकसूद अहमद, नंद कुमार आचार्य, शिव शंकर उपाध्याय, मदन हर्ष, राजेश आचार्य, अविनाश आचार्य, मुकेश मारू, जितेंद्र जोशी सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।